गोण्डा : 12460 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया अन्तर्गत विभिन्न शैक्षिक संगठन के पदाधिकारी कार्यालय में उपस्थित होकर शिकायत कर रहे है कि पटल सहायक द्वारा सत्यापनों की जानबूझकर छुपाकर वेतन आदेश निर्गत करने की प्रक्रिया विषयक
12460 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया अन्तर्गत नवनियुक्त अध्यापकों के द्वारा प्रस्तुत शैक्षिक व अन्य अभिलेखों के आनलाइन / आफलाइन माध्यम से सत्यापनोपरान्त वेतन आदेश निर्गत किये जाने की प्रक्रिया गतिमान है। विभिन्न शैक्षिक संगठन के पदाधिकारी प्रतिदिन कार्यालय में उपस्थित होकर शिकायत कर रहे है कि पटल सहायक द्वारा सत्यापनों की जानबूझकर छुपाकर वेतन आदेश निर्गत कराया जा रहा है।
अतः शैक्षिक संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा की गयी शिकायत को संज्ञान में लेते हुए श्री राम खेलावन सिंह खण्ड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय/बेलसर एवं श्री कोमल यादव खण्ड शिक्षा अधिकारी नगरक्षेत्र की दो सदस्यीय समिति गठित करते हुए, निर्देशित किया जाता है कि प्राप्त सत्यापनों की आख्या तथा कम्प्यूटर फीटिंग एवं निर्गत वेतन आदेशों का परीक्षण करते हुए आख्या एक सप्ताह के अन्दर अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराये। साथ ही पटल सहायक को निर्देशित किया जाता है कि प्रकरण की जांच में समिति का सहयोग प्रदान करें।
12460 शिक्षक भर्ती के ऐसे शिक्षक जिनकों ऐसा लगता है कि उनके सत्यापन को जानबूझकर छिपाया गया है वे समिति को व्यक्तिगत रूप से अपना प्रत्यावेदन उपलब्ध कराये जिससे परीक्षण किया जा सकें।