प्रयागराज : यूपी डीएलएड के आवेदन पूरे पर प्रवेश प्रक्रिया फंसी, कोर्ट ने 12वीं पास को प्रवेश में अवसर देने का दिया है आदेश
बेसिक शिक्षा विभाग आदेश के खिलाफ अपील तक न कर सका दाखिले के लिए काउंसिलिंग का कोई कार्यक्रम जारी नहीं
कोर्ट के आदेश के खिलाफ विभाग ने अपील के लिए विधिक राय मांगी थी
प्रयागराज । डीएलएड प्रशिक्षण 2024 के दूसरे चरण के आवेदन पूरे हो चुके हैं लेकिन प्रवेश की काउंसिलिंग का कोई कार्यक्रम तय नहीं है। हाईकोर्ट ने पिछले महीने राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) की गाइडलाइन के अनुरूप 12वीं पास अभ्यर्थियों को डीएलएड में प्रवेश का मौका देने के आदेश दिए थे। बेसिक शिक्षा विभाग न तो अब तक इस आदेश के खिलाफ अपील कर सका है और न ही 12 वीं पास अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन ही आमंत्रित किए जा सके हैं।
जो अब तक मिल नहीं सकी है। यही कारण है कि सिंगल बेंच के आदेश को चुनौती नहीं दी जा सकी है। आज की तारीख में सिंगल बेंच का आदेश प्रभावी है और यदि 12वीं पास अभ्यर्थियों को आवेदन का दिए बगैर प्रवेश प्रक्रिया शुरू होती है तो हाईकोर्ट की अवमानना हो जाएगी। प्रवेश के लिए काउंसिलिंग नहीं होती तो प्रशिक्षण शुरू होने में देरी होगी जो पहले से काफी लेट हो चुका है।
पिछले साल डीएलएड में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन दो जून से शुरू हुए थे जबकि इस साल 18 सितंबर से आवेदन लिए गए। वर्तमान परिस्थितियों से एक बात तो साफ है कि नौ सितंबर के आदेश के अनुसार डीएलएड का प्रशिक्षण 12 दिसंबर को शुरू होना नामुमकिन है।
2.33 लाख सीटों पर 3,25,440 दावेदार
प्रदेश के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक भर्ती के लिए अनिवार्य डिप्लोमा इन एलिमेंटरी एजुकेशन (डीएलएड या पूर्व में बीटीसी) की 2,33,350 सीटों पर प्रवेश के लिए 325440 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। दूसरे चरण के ऑनलाइन आवेदन में 354904 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। इनमें से 327241 ने फीस जमा की, 325440 ने अंतिम रूप से आवेदन किया।