इटावा । परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत 17 शिक्षकों का विभिन्न विभागों और विद्यालयों से संबद्धीकरण निरस्त कर उनको मूल विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। इनमें दो शिक्षक पांच वर्ष से अधिक समय से अन्य विभाग और विद्यालय से संबद्ध थे। महानिदेशक स्कूल शिक्षा के निर्देश के परिप्रेक्ष्य में यह कार्रवाई तो की गई है, लेकिन फिर भी यह सवाल उठाया जा रहा है कि क्या संबंधित शिक्षक निर्देश पर अमल करेंगे।
बीएसए डा. राजेश कुमार ने बताया कि परिषदीय विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों को उनके मूल विद्यालय से इतर संबद्ध न किए जाने के निर्देशों के अनुपालन में मुख्य विकास अधिकारी एवं जिलाधिकारी से प्राप्त अनुमति के क्रम में 17 शिक्षकों का संबद्धीकरण तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया गया है। उन्होंने संबंधित शिक्षकों को निर्देशित किया है कि वे तत्काल अपने मूल विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करना सुनिश्चत करें अन्यथा की स्थिति में उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लायी जाएगी।
पांच वर्ष से थे संबद्धः कंपोजिट विद्यालय नरहौली सैफई के भाष्कर गुप्ता ई-डिस्ट्रिक्ट सेल से 22 अगस्त 2019 से, प्राथमिक विद्यालय रावनी चकरनगर के अरुण शर्मा उच्च प्राथमिक विद्यालय बिड़ौरी चकरनगर से पांच जनवरी 2019 से संबद्ध हैं। अन्य संबद्ध शिक्षकों को अभी दो से करीब एक वर्ष पूरा हुआ है। 17 शिक्षकों में एक शिक्षामित्र व्रजेश कुमार को तहसील भरथना से संबद्ध हुए डेढ़ वर्ष से अधिक हो गया है। उनका मूल विद्यालय कंपोजिट विद्यालय सहजपुर भरथना है।