लखनऊ : 22 व 23 अक्तूबर को पॉलिटेक्निक संस्थानों की खाली सीटों पर प्रवेश के लिए होगा स्पॉट राउंड काउंसलिंग
लखनऊ। प्रदेश के सभी राजकीय, अनुदानित व निजी पॉलिटेक्निक संस्थानों की खाली सीटों के लिए अब स्पॉट राउंड प्रवेश काउंसिलिंग का आयोजन किया जाएगा। 22 व 23 अक्तूबर को होने वाली इस काउंसिलिंग में अभ्यर्थी सीधे संबंधित संस्थान में जाकर अपना प्रवेश सुनिश्चित करा सकेंगे। इसके लिए उन्हें सभी आवश्यक दस्तावेज व शुल्क लेकर जाना होगा।
इन संस्थानों में तीन वर्षीय डिप्लोमा इंजीनियरिंग तथा अन्य पाठ्यक्रमों (फार्मेसी को छोड़कर) में 7वें चरण की काउंसलिंग के बाद खाली सीटों पर प्रवेश के लिए स्पॉट काउंसलिंग का आयोजन किया जा रहा है। इसमें संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा में शामिल ऐसे छात्र जिन्होंने अभी तक किसी भी पॉलिटेक्निक में प्रवेश नहीं लिया है, प्रवेश के लिए पात्र होंगे। वर्तमान में किस पॉलिटेक्निक संस्थान में कौन-कौन सी ब्रांच में कितनी सीट खाली हैं, इसकी सूचना संयुक्त प्रवेश परीक्षा की वेबसाइट https://jeecup.admissions.nic.in पर 21 अक्तूबर को जारी की जाएगी।
इसके बाद 22 व 23 अक्तूबर को प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी सुबह नौ से दोपहर दो बजे तक संबंधित पॉलिटेक्निक संस्थान में अपने सभी मूल शैक्षिक अभिलेख, दो-दो छायाप्रति, संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 का प्रवेश पत्र, प्रवेश परीक्षा का स्कोर कार्ड, दो फोटोग्राफ और आधार कार्ड की मूल प्रति तथा छाया प्रति लेकर उपस्थित होंगे। अभ्यर्थियों के रजिस्ट्रेशन के बाद डॉक्यूमेंट की जांच होगी तथा इसी दिन पात्र छात्रों की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।
23 अक्तूबर को सुबह 10 बजे से मेरिट के अनुसार सीट आवंटन करते हुए प्रवेश दिया जाएगा। मेरिट में आए छात्र प्रवेश के सभी डाक्यूमेंट तथा भुगतान के लिए शुल्क लेकर आएंगे। शुल्क ऑनलाइन देना होगा। यदि कोई छात्र प्रवेश शुल्क जमा नहीं करता है उसकी सीट दूसरे को आवंटित कर दी जाएगी।