वाराणसी : शास्त्री के छात्रों को ₹2400 और आचार्य वालों को ₹3000 की संस्कृत छात्रवृत्ति, संस्कृत विद्यार्थी योजना के तहत मिलेगा शास्त्री और आचार्य के विद्यार्थियों को लाभ
वाराणसी। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय और संबद्ध महाविद्यालय के शास्त्री व आचार्य के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति मिलेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर शासन ने विश्वविद्यालय प्रशासन को आदेश जारी कर दिया है।
कुलसचिव राकेश कुमार ने बताया कि शासन के पत्र के सापेक्ष छात्र-छात्राओं को संस्कृत विद्यार्थी योजना के तहत छात्रवृत्ति दी पाएगी। शास्त्री के विद्यार्थियों को दो सौ रुपये प्रतिमाह और आचार्य के विद्यार्थियों को 250 रुपये छात्रवृत्ति दी जाएगी।
शासन के आदेश पर लागू योजना के अंतर्गत प्रदेश में संचालित संस्कृत महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के अलावा संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के शास्त्री एवं आचार्य के छात्र-छात्राओं को भी लाभ मिलेगा। शास्त्री के विद्यार्थियों को 2400 रुपये सालाना और आचार्य के विद्यार्थियों को तीन हजार रुपये मिलेंगे।
छात्रवृत्ति के लिए यथाशीघ्र आवेदन का निर्देश दिया गया है। छात्रवृत्ति करने के लिए छात्र-छात्राएं अपने- अपने विभाग से आवेदन प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही विभाग में यथाशीघ्र जमा कर सकते हैं। आवश्यक दिशा-निर्देश विभाग दिए जाएंगे। कुलसचिव ने बताया कि यह योजना संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। उम्मीद है कि इससे विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को लाभ होगा।