महराजगंज : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में दिनांक 24/10/24 से उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में कार्यरत विज्ञान/कम्प्यूटर विषय के शिक्षकों हेतु डिजिटल लिटरेसी, कोडिंग और कंप्युटेशनल थिंकिंग पाठ्यक्रम पर आधारित द्वितीय बैच का पाँच दिवसीय प्रशिक्षण के सम्बन्ध में।
महराजगंज में उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में कार्यरत विज्ञान/कम्प्यूटर विषय के शिक्षकों हेतु डिजिटल लिटरेसी, कोडिंग और कंप्युटेशनल थिंकिंग पाठ्यक्रम पर आधारित द्वितीय बैच का पाँच दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित कराया जाना निर्धारित है।
अतएव आपको निर्देशित किया जाता है कि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, महराजगंज में दिनांक- 24.10.2024 से आयोजित उपरोक्त प्रशिक्षण में अपने विकास खण्ड से संबन्धित उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों को (पत्र के साथ संलग्न सूची के अनुसार) ससमय प्रतिभाग कराना सुनिश्चित करें।