देवरिया : बाल विकास परियोजना में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के मानदेय आधारित 254 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की होगी भर्ती, आवेदन शुरू
देवरिया। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने बताया है कि जिले के ग्रामीण, शहरी परिक्षेत्रों में संचालित बाल विकास परियोजना में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के मानदेय आधारित रिक्त 254 पदों पर आवेदन शुरू हो गया है। इस पद पर केवल महिला अभ्यर्थी ही आवेदन करने के लिए पात्र हैं। आवेदन पत्र आंगनबाड़ी भर्ती पोर्टल http://upanganwadibharti.in/ के माध्यम से किया जाना है। रिक्त पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए अंतिम तिथि दिनांक नौ नवंबर तक निर्धारित है। जिलाधिकारी ने कहा कि संपूर्ण प्रक्रिया विभागीय पोर्टल पर ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों के आधार पर की जायेगी। भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्ष एवं पारदर्शी होगी। उन्होंने कहा कि उक्त भर्ती प्रक्रिया में किसी भी तरह के दलाल अथवा किसी अन्य व्यक्ति के प्रलोभन में न पड़े एवं ऐसे लोगो की सूचना उन्हें दे।
जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि रिक्त पदों के लिए केवल महिला अभ्यर्थी ही पात्र होंगी। चयन की सभी कार्रवाई बाल विकास विभाग एवं पुष्टाहार, उप्र के शासनादेश में वर्णित प्रक्रिया के अधीन होगी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष निर्धारित है।
परियोजनावार कुल रिक्त पद
बैतालपुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए इस परियोजना के लिए कुल 77 पद रिक्त है। इसी प्रकार बनकटा में 7, बरहज में 32, भागलपुर में 8, भलुअनी में 11, भटनी में 6, भाटपाररानी में 7, देवरिया शहर में 15, देवरिया सदर में 7, देसही देवरिया में 3, गौरी बाजार में 17, लार में 8, पथरदेवा में 4, रामपुर कारखाना में 4, रूद्रपुर में 38, सलेमपुर में 45 एवं तरकुलवा में 9 पद रिक्त है।