महराजगंज : विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यकम के अन्तर्गत निर्धारित दावे आपत्तियों को प्राप्त करने की अवधि दिनांक-29.10.2024 से 28.11. 2024 तक है, जिसमें विशेष चार अभियान तिथियाँ दिनांक 09 नवम्बर, 2024 (शनिवार), दिनांक 10 नवम्बर, 2024 (रविवार) तथा दिनांक 23 नवम्बर, 2024 (शनिवार), दिनांक 24 नवम्बर, 2024 (रविवार) को प्रत्येक मतदान केन्द्रों / पदाभिहित स्थलों पर पदाभिहित अधिकारियों की नियुक्ति के सम्बन्ध में।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावलियों के आलेख्य का प्रकाशन दिनांक 29.10.2024 को किया जाना प्रस्तावित है। विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यकम के अन्तर्गत निर्धारित दावे आपत्तियों को प्राप्त करने की अवधि दिनांक-29.10.2024 से 28.11. 2024 तक है, जिसमें विशेष चार अभियान तिथियाँ दिनांक 09 नवम्बर, 2024 (शनिवार), दिनांक 10 नवम्बर, 2024 (रविवार) तथा दिनांक 23 नवम्बर, 2024 (शनिवार), दिनांक 24 नवम्बर, 2024 (रविवार) है। पूर्व पुनरीक्षण की भांति पदाभिहित अधिकारी विशेष चार अभियान तिथियों के साथ-साथ प्रत्येक कार्य दिवस में प्रातः 10.00 बजे से सांय 04.00 बजे तक मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहेंगे, यदि किसी कारण से किसी दिवस विशेष को पदाभिहित अधिकारी उपस्थित नहीं हो पाते है तों पदाभिहित अधिकारी द्वारा कोई वैकल्पिक व्यवस्था कर ली जाय तथा दावे और आपत्तियां प्राप्त की जाये, निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य के प्रति किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। नियुक्त पदाभिहित अधिकारी का विवरण निम्नलिखित हैः-