प्रयागराज : 54.38 लाख विद्यार्थी देंगे बोर्ड परीक्षा, हाईस्कूल में 27.40, इंटर में 26.98 लाख छात्र-छात्राएं पंजीकृत
प्रयागराज। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में 54 लाख से अधिक छात्र- छात्राएं शामिल होंगे। बोर्ड परीक्षा के पंजीकरण की अंतिम तिथि 25 सितंबर तक हाईस्कूल में 2740151 और इंटर में 2698446 कुल 5438597 विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन हुआ है। 2024 की बोर्ड परीक्षा के लिए 10वीं में 2947335 और 12वीं में 2578007 कुल 55,25,342 विद्यार्थी पंजीकृत थे। इस लिहाज से 2025 की बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों की संख्या 86745 कम हो गई है। 2024 की तुलना में 2025 के लिए हाईस्कूल में 2,07,184 परीक्षार्थी कम हुए तो वहीं इंटर में 120439 परीक्षार्थी बढ़े हैं।
हाईस्कूल में 27.40, इंटर में 26.98 लाख छात्र-छात्राएं पंजीकृत
छात्रवृत्ति परीक्षा को तीन साल में सबसे कम आवेदन
प्रयागराज। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2025-26 के लिए 156643 छात्र- छात्राओं ने आवेदन किया है। सर्वाधिक 9314 विद्यार्थी अलीगढ़ से पंजीकृत हुए हैं, जबकि प्रयागराज से 4979 विद्यार्थियों ने फॉर्म भरा है। राजकीय, सहायता प्राप्त एवं परिषदीय स्कूलों में अध्ययनरत कक्षा आठ के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा दस नवम्बर को प्रदेश के सभी जिलों में कराई जाएगी। तीन साल में सबसे कम आवेदन हुए हैं।