सिद्धार्थनगर : प्राथमिक विद्यालय के 58 बच्चों का चिकित्सकों ने स्वास्थ्य जांचा
सकारपार। सीएचसी बांसी के चिकित्सकों ने शुक्रवार को क्षेत्र के कई विद्यालयों में बच्चों के सेहत का परीक्षण किया। साथ ही जरूरी दवाइयां भी दी। बांसी प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय पकरडीहा में शुक्रवार को सीएचसी के डॉ. विनय कुमार शुक्ला व डॉ. अनीता त्रिपाठी ने कैंप लगाकर 58 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। नौ मरीजों को अभिभावकों के साथ शनिवार को सीएचसी में बुलाया गया है। प्राथमिक विद्यालय में स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान दो मरीज ऐसे मिले जिन्हें काफी परेशानी है। एक को जन्मजात मोतियाबिंद है तो दूसरा जन्म से गूंगा व बहरा है।
दोनों को अभिभावकों के साथ सीएचसी बुलाया गया है। उनका फ्री में इलाज किया जाएगा। डॉ. विनय कुमार शुक्ला ने बताया कि खाना खाने से पहले हाथ व मुंह को अच्छी तरह से धूल लें। गंदगी से हमेशा दूर रहने की कोशिश करें। इस दौरान प्रधानाचार्य अनिल कुमार, अंजू अवस्थी, आनंद प्रकाश त्रिपाठी, प्रिंस गुप्ता मौजूद रहे।