लखनऊ : कस्तूरबा विद्यालयों की 76000 छात्राओं ने लिया गाइड प्रशिक्षण, बीएड-डीएलएड सहित सड़क परिवहन एवं रेलवे में मिलेगी वरीयता
लखनऊ। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की 76000 छात्राओं को बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से तीन दिन का गाइड प्रशिक्षण दिलाया गया है। तीन से 10 अक्तूबर तक यह प्रशिक्षण विद्यालयों में आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण लेने वाली बालिकाओं को जहां बीएड, डीएलएड में भारांक मिलेगा। वहीं सड़क परिवहन एवं रेलवे की स्काउट-गाइड की भर्ती में इन्हें वरीयता दी जाएगी।
बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने बताया कि प्रदेश की सभी 746 केजीबीवी में गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया गया। डन विद्यालयों में 2238 गाइड यूनिट पंजीकृत की गईं, इनके माध्यम से 76000 छात्राओं ने गाइड प्रशिक्षण पूरा किया है। इससे आगे बालिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र में भारांक के साथ ही नौकरी में भी सहूलियत मिलेंगी।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में छात्राओं को स्काउटिंग-गाइडिंग के नियम, सिद्धांत और प्राथमिक चिकित्सा के बारे में जानकारी दी गई। इन्हें गांठें बांधना, प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स का प्रयोग, झोली, तिकोनी पट्टी से पत्तियां बांधने जैसी तकनीक भी सिखाई गईं।