पटना : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जुलाई सत्र के लिए नामांकन की तिथि बढ़ी
जागरण संवाददाता, पटनाः इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जुलाई सत्र के लिए नामांकन की तिथि बढ़ा दी है। नामांकन के इच्छुक छात्र अब 15 अक्तूबर नामांकन करा सकते है। इससे पहले अंतिम तिथि 30 सितंबर थी। आनलाइन और ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) मोड के माध्यम से विभिन्न पाठ्यक्रमों में नामांकन ले सकते हैं। ignouadmission.samarth.edu.in पर जाकर नामांकन ले सकते हैं। इग्नू प्रवेश पोर्टल में लाग इन
करने के लिए, आवेदकों को अपने पंजीकृत इमेल आइडी का उपयोग करना होगा। नोटिस के अनुसार, सेमेस्टर-आधारित और सर्टिफिकेट कार्यक्रमों को छोड़कर सभी मुक्त और दूरस्थ शिक्षा (ओडीएल) या मोड (आनलाइन) कार्यक्रम पुनः पंजीकरण के लिये पोर्टल 15 अक्तूबर तक खुला रहेगा। इग्नू पटना के क्षेत्रीय निदेशक डा. अभिलाष नायक ने बताया कि यह अंतिम मौका है। पटना सेंटर पर 253 से अधिक कोर्स उपलब्ध हैं।