प्रयागराज : जूनियर एडेड विद्यालयों में शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया रुकी होने से नाराज अभ्यर्थियों ने शिक्षा निदेशालय परिसर में दिया धरना
प्रयागराज। जूनियर एडेड विद्यालयों में शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया रुकी होने से नाराज अभ्यर्थियों ने शिक्षा निदेशालय परिसर में धरना दिया। इसके बाद ज्ञापन देने के दौरान उनकी एडी बेसिक से नोकझोंक हो गई।
जूनियर एडेड विद्यालयों में शिक्षक और प्रधानाध्यापक के 1894 पदों पर भर्ती का विज्ञापन 2021 में आया था। इसकी परीक्षा प्रक्रिया पीएनपी ने पूरी करा दी है। इसमें 43,610 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।
दो वर्ष तक मामला कोर्ट में लंबित था। अभ्यर्थियों ने भर्ती प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी करने के लिए मंगलवार से निदेशालय परिसर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया।
धरना देने के बाद ज्ञानवेंद्र सिंह के नेतृत्व में सभी अभ्यर्थी अपर निदेशक बेसिक कामताराम पाल से मिले और ज्ञापन दिया। इस दौरान किसी बात पर उनकी एडी बेसिक से नोकझोंक हुई। नाराजगी जताते हुए पाल ने कहा कि धरना शांतिपूर्वक करें।