महराजगंज : डायट प्राचार्य के कुशल मार्गदर्शन में परख सर्वे की समीक्षा बैठक सकुशल सम्पन्न हुई, डीएलसी रामजी प्रसाद ने सभी को प्रशिक्षित किया तथा उसके तकनीकी पहलुओं को उजागर
महराजगंज । डायट प्राचार्य अभिजीत सिंह के कुशल मार्गदर्शन में जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, डायट मेंटर, एस आर जी तथा सभी ए आर पी की परख सर्वे की समीक्षा बैठक सकुशल सम्पन्न हुई।
डायट प्राचार्य महोदय द्वारा बताया गया कि जनपद महाराजगंज में दिनांक 04/12/2024 को 130 विद्यालयों का सर्वे किया जाना है। आप सभी इस बात को निश्चित करेंगे कि उस दिन सभी बच्चो की उपस्थित 100त्न हो। ए डी एल सी सुनील कुमार भारती एवं डॉ सूरज प्रकाश मिश्रा द्वारा बताया गया कि जनपद महाराजगंज के 130 विद्यालयों 130 फील्ड इन्वेस्टिगेटर तथा 130 ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए है। यह सर्वे जनपद के 130 विद्यालयों के कक्षा 3,6 एवं 9 में हिंदी, गणित, द वर्ल्ड अराउंड अस, साइंस तथा सामाजिक विषय का किया जाएगा। सर्वे ईमानदारी से सुचिता पूर्वक किया जाना है। डी एल सी रामजी प्रसाद ने सभी को प्रशिक्षित किया तथा उसके तकनीकी पहलुओं को उजागर किया। इस बैठक के दौरान सभी खंड शिक्षा अधिकारी, डी सी प्रशिक्षण, डायट के प्रवक्तागण, एस आर जी तथा ए आर पी उपस्शित रहे।