कुशीनगर : वरिष्ठ कोषाधिकारी ने कस्तूरबा गांधी विद्यालयों का किया निरीक्षण
पडरौना । जिले के पडरौना व रामकोला स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों का वरिष्ठ कोषाधिकारी ने शनिवार को पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। जांच के दौरान उन्होंने मीनू के अनुसार गुणवत्ता पूर्ण भोजन देने तथा पूरे परिसर को स्वच्छ व सुंदर बनाने का निर्देश दिया।
वरिष्ठ कोषाधिकारी सुनील कुमार यादव ने दोपहर बाद भोजन के वक्त कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पडरौना पहुंचे। वहां पर उन्होंने मीनू के अनुसार बच्चियों को गुणवत्ता युक्त भोजन मुहैया कराने का निर्देश दिया। उन्होंने बच्चियों से पढाई के साथ मिलने वाले भोजन व नास्ता के बारे में जानकारी हासिल की।
इसके बाद वह कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय रामकोला पहुंचे। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कक्षाएं संचालित पाई गई। कोषाधिकारी द्वारा कक्षा में छात्राओं से वार्ता कर उनके लक्ष्यों के बारे में जानकारी हासिल की एवं पढ़ाई करने को लेकर प्रोत्साहित किया। दोपहर के भोजन की गुणवत्ता की जांच की, जो संतोषजनक मिला। उन्होंने दोनों विद्यालयों के वार्डेन को साफ-सफाई बनाए रखने का निर्देश दिया। इस दौरान जिला समन्वयक बालिका शिक्षा पंकज गौतम, वार्डेन पडरौना संगीता सिंह, वार्डेन रामकोला सुषमा सिंह सहित लेखाकार व अन्य शिक्षिकाएं व छात्राएं उपस्थित रहीं।