लखनऊ : बच्चों को पढ़ने में हो दिक्कत तो सावधान, चेंज इंक फाउंडेशन के सहयोग से हो रही कार्यशाला
लखनऊ। डायट में डिस्लेक्सिया जागरूकता माह के तहत शनिवार को विशिष्ट अधिगम दिव्यांगता पर आयोजित कार्यशाला में शिक्षकों को बीमारी के लक्षण व पहचान के बारे में बताया गया है।
ताकि शिक्षक स्कूल में पढ़ाते समय एसएलडी से पीड़ित बच्चों की पहचान कर देखभाल कर सकें। इससे पीड़ितों में पढ़ने, लिखने, गणित के सवाल हल करने में कठिनाइयां होती हैं। चेंज इंक फाउंडेशन के सहयोग से हो रही कार्यशाला का उदघाटन डायट प्राचार्य अजय कुमार ने किया।