प्रयागराज : पुरानी पेंशन के लिए शिक्षकों ने किया प्रदर्शन
प्रयागराज। पुरानी पेंशन समेत कई मांगों को लेकर शिक्षकों ने शनिवार को संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय परिसर में प्रदर्शन किया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि सभी शिक्षक एकजुट रहेंगे तो कोई भी शोषक शक्ति नुकसान नहीं कर सकती है। पुरानी पेंशन दिलाना संगठन का लक्ष्य है।
केंद्र सरकार से घोषित यूपीएस का संगठन विरोध करता है। जीपीएफ आधारित पुरानी पेंशन की मांग जारी है। वित्तविहीन शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन आदि मांगों के लिए भी संघर्ष किया जाएगा। महामंत्री नरेंद्र वर्मा ने कहा कि शिक्षक साथियों ने धरने में सहभागिता करके संगठन के प्रति निष्ठा को प्रदर्शित किया है। मंडल अध्यक्ष रमेश चंद्र शुक्ल और मंडलीय मंत्री अनुज कुमार पांडेय ने कहा कि मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा।
धरने के बाद संयुक्त शिक्षा निदेशक आरएन विश्वकर्मा को सीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान रामेश्वर उपाध्याय, कुंज बिहारी मिश्रा, अनय प्रताप सिंह, रामचंद्र सिंह, अतुल यादव, अनिल सिंह, जगदीश प्रसाद, आलोक शुक्ला, अमित सिंह, चंद्रकांत शुक्ला, रविंद्र त्रिपाठी, उमाशंकर यादव, डॉ. सुयोग पांडेय, संजीव, जयप्रकाश आदि थे। संवाद