महराजगंज : ब्लाक क्षेत्र लक्ष्मीपुर के बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में अपना जौहर दिखाएंगे परिषदीय विद्यालय के बच्चे।
महराजगंज, लक्ष्मीपुर । परिषदीय विद्यालयों के बच्चे न्याय पंचायत स्तर पर खेल प्रतियोगिता में अपना लोहा मनवा चुके हैं । अब आज से ब्लाक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता शुरू हो गई है। न्याय पंचायत से लेकर जनपद स्तर उसके बाद मंडल और प्रदेश स्तर की प्रतियोगिता होगी। हर स्तर की प्रतियोगिता में सफल बच्चों को पुरस्कृत भी किया जाता रहा है।
पढ़ाई के साथ ही बच्चों में खेल प्रतिभा को निखारने व उनके स्वास्थ्य के मद्देनजर हर वर्ष बेसिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाता है। इसमें सबसे पहले विद्यालय स्तर पर ही प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। स्कूल में स्थान बनाने वाले बच्चों की न्याय पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का मौका मिलता है। जो बच्चे न्याय पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता में स्थान बनाते हैं उनको ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलता है। ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता में सफल बच्चों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का अगला मौका मिलता है। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में स्थान एवं लेख वाले मेधावियों को प्रदेश स्तर तक की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करन का मौका मिलता है।
लक्ष्मीपुर बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता की शुरूआत हो चुकी है। खेलकूद प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि माननीय ब्लाक प्रमुख लक्ष्मीपुर हैं। जिसकी शुरुआत मां सरस्वती को माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर लक्ष्मीपुर खण्ड शिक्षा अधिकारी पिंगल प्रसाद राणा जी ने ससमय किया। उसके उपरांत बेसिक की बच्चियों ने सरस्वती वंदना और स्वागत गान भी किया। शुरुआती प्रथम स्तर पर खेलकूद में प्राथमिक स्तर के बालिकाओं और बालकों के 50 मीटर दौड़ को हरीझंडी दिखाकर लक्ष्मीपुर बीईओ द्वारा प्रारम्भ करवाया गया।
खेलकूद में प्राथमिक और जूनियर स्तर कबड्डी, खो-खो, लंबी कूद, ऊंचीकूद, दौड़, सुलेख आदि प्रतियोगिता दिनांक 21 व 22 अक्टूबर को ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता में आयोजित हो रहा। इसके बाद 24, 25 व 26 अक्टूबर को जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन होगा। लक्ष्मीपुर के सभी बालक और बालिकाएं प्रतियोगिता में अपना स्थान सुनिश्चित करने के लिए जोर आजमाइश कर रहे हैं। इस पूरे प्रतियोगिता का सकुशल खेलकूद सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी क्षेत्रीय व्यायाम शिक्षक गिरिजेश कुमार पाण्डेय एवं स्काउट गाइड शिक्षक दुर्गेश श्रीवास्तव के जिम्मे है।
इस मौके पर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष धनप्रकाश त्रिपाठी, अध्यक्ष सुदामा चौहान, अध्यक्ष अजय पाल वर्मा, मंत्री हरिश्चंद्र चौधरी, विकास नरायन मिश्र, दयानन्द त्रिपाठी, डॉ प्रभुनाथ गुप्ता, ध्रुव नारायण गुप्ता, जावेद खान, अरुण कुमार सिंह, प्रताप कुमार वर्मा, विक्रम सिंह, शिवराज पासवान, शिवम त्रिपाठी, प्रकाश चन्द, मिथिलेश कुमार सिंह, महेश भट्ट, शैलेश मिश्र, सैय्यद हुसेन, अजय पटेल, जयप्रकाश मौर्य, शर्मिष्ठा सिंह, विजय लक्ष्मी, पुष्पलता पटेल, सुनील प्रजापति, सुनील श्रीवास्तव आदि शिक्षकों सहित बीआरसी आपरेटर जय दयाल, शिवचरन सहित अनुचर वीरेंद्र, गौरव पाठक, नीतेश यादव, श्याम बहादुर, प्रिंस पासवान, मनमोहन आदि मौजूद थे।