प्रयागराज : जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के आशुलिपि को तबादले के बाद कार्यमुक्त न करने पर डीआईओएस को नोटिस
प्रयागराज। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के आशुलिपिक (स्टेनो) रवि पटेल और वरिष्ठ सहायक अनुज कुमार त्रिपाठी को तबादले के साढ़े तीन महीने बाद भी कार्यमुक्त न करने पर अपर शिक्षा निदेशक बेसिक कामताराम पाल ने डीआईओएस पीएन सिंह को नोटिस दिया है। सोमवार को डीआईओएस को भेजे नोटिस में चेतावनी दी है कि आज ही दोनों को कार्यमुक्त नहीं किया जाता तो उनके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई का प्रस्ताव शासन को भेज दिया जाएगा।
हालांकि डीआईओएस पीएन सिंह का कहना है कि दोनों कार्मिकों के पास दो-तीन दिन का काम लंबित है जिसके बाद उन्हें कार्यमुक्त किया जाएगा।अपर शिक्षा निदेशक बेसिक ने रवि पटेल का तबादला प्रतापगढ़ और अनुज कुमार त्रिपाठी का बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय प्रयागराज में किया था। हालांकि दोनों में से किसी को कार्यमुक्त नहीं किया गया।
अपर निदेशक ने दस सितंबर को भी दोनों को कार्यमुक्त करने के निर्देश दिए थे लेकिन दोनों कार्मिक डीआईओएस कार्यालय में डटे हुए है। इसे लेकर आईजीआरएस पर भी शिकायतें हो गई है। वहीं दूसरी ओर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) हमीरपुर के वरिष्ठ सहायक हरि प्रकाश द्वारा की गई अनियमितताओं के संबंध में संयुक्त शिक्षा निदेशक चित्रकूट धाम मंडल से कार्रवाई की सूचना मांगी है। राजकीय इंटर कॉलेज बबेरू बांदा से सेवानिवृत्त वरिष्ठ सहायक धर्मराज यादव की पत्नी के इलाज पर खर्च हुए 2.81 लाख रुपये का बिल बाउचर उपलब्ध कराने के लिए डीआईओएस बांदा को निर्देशित किया गया है।