कुशीनगर : शिक्षकों को शहरी आवासीय भत्ता दिलाने की मांग
पडरौना। भाजपा शक्ति केंद्र पडरौना के संयोजक ने बीएसए, डीएम और सदर विधायक को मांग पत्र दिया है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों की लापरवाही से करीब चार वर्ष पूर्व नियुक्त शिक्षकों को शहरी आवासीय भत्ता का लाभ नहीं देने की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की।
संयोजक सुरेंद्र सिंह ने डीएम विशाल भारद्वाज और सदर विधायक मनीष जायसवाल को दिए गए मांग पत्र मं कहा कि विभागीय अधिकारियों की मेहरमानी से करीब चार वर्ष पहले नियुक्त हुए शिक्षकों में से कुछ शिक्षकों को ही शहरी अवासीय भत्ता दिया जा रहा है, जबकि नगर क्षेत्र के विद्यालयों में तैनात सभी शिक्षकों को इस सुविधा से लाभान्वित करना है। उन्होंने मांग को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र कार्रवाई की मांग की।