मध्यप्रदेश : स्कूल में बच्चियों को बांटने के लिए रखी थी साइकिलें, गायब हुई तो मचा हड़कंप
ग्वालियर । ग्वालियर में स्कूली छात्र-छात्राओं को निशुल्क वितरण करने आई साईकिल चोरी होने का मामला सामने आया है पुलिस ने मामले में ततपरता से कार्यवाही कर चोरी हुई 7 साइकिलों को चंद घंटों में जंगलों से बरामद किया है और चोरो की तलाश शुरू कर दी है।
ऐसे गायब हुई साइकिलें
दरअसल 23 अक्टूबर को फरियादी शशिभूषण सिंह बीआरसीसी ब्लाक घाटीगांव ने रिपोर्टर की थी कि 14 अक्टूबर को छात्र-छात्राओं को निशुल्क वितरण करने के लिये हीरो मेसर्स हरियाणा से ब्लाक शिक्षा अधिकारी को 53 साइकिलें वितरण के लिए शासन से मिली थीं , जो शासकीय उ.मा. विद्यालय बरई के प्रांगण में सुरक्षित रखी गई थी, जिनमें से 7 सायकिलें अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है। उक्त रिपोर्ट पर थाना पनिहार में अपराध दर्ज किया गया। पुलिस टीम ने जब आसपास के गांव में तलाशी की तो पता चला कि पवा रोड़ पर जंगल में झाड़ियों मेंसाईकिल छिपाकर चोर कर भाग गये है। जिन्हे पुलिस टीम द्वारा विधिवत जप्त किया गया। उक्त चोरी गई सायकिले कक्षा 06 एवं 09 के छात्र छात्राओं को निशुल्क वितरण करने के लिये लाई गई थी। फिलहाल पनिहार पुलिस सायकिलें चोरी करने वाले अज्ञात चोरों की तलाश कर रही है।