महराजगंज : नौतनवां ब्लाक के परिषदीय बालक एवं बालिकाओं का रहा शानदार प्रदर्शन, लम्बी कूद, दौड़, कबड्डी, खो-खो में दिखाया जौहर, दो दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन।
महराजगंज, नौतनवां। लक्ष्मीपुर नौतनवा ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय विषखोप के प्रांगण में ब्लाक स्तरीय दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का समापन आज हुआ। जिसमें 09 न्याय पंचायतों के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
खण्ड शिक्षा अधिकारी नौतनवां हेमन्त कुमार मिश्रा ने खेल में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि खेल के आयोजन से बच्चों की प्रतिभा निखरती है। खेल से बच्चों के शरीर के साथ-साथ मानसिक विकास होता है। आज पढ़ाई के साथ- साथ बच्चों के लिए खेलकूद भी जरूरी है, क्योंकि खेल से जहां बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। वहीं आज खेल में बेहतर प्रदर्शन करने से अच्छे रोजगार के अवसर भी प्राप्त होते हैं।
प्राथमिक स्तर बालक वर्ग 50 मीटर दौड मे रोहित प्रथम, सलीम द्दितीय, 100 मीटर मे रोहित प्रथम, सहगीर द्दितीय, 200 मीटर मे किशन प्रथम, सनी द्दितीय, वालिका वर्ग 50 मीटर दौड मे सुमन प्रथम, कोशिका साहनी द्दितीय, 100 मीटर मे चांदनी प्रथम, अफशाना द्दितीय, 200 मीटर मे सुन्दरी पासवान प्रथम, अमृता द्दितीय, जूनियर स्तर वालक वर्ग 100 मीटर दौड मे विनय यादव प्रथम, विकास द्दितीय, 200 मीटर मे अलोक चौधरी प्रथम, आकाश द्दितीय, 400 मीटर मे विनय यादव प्रथम, नितेश यादव द्दितीय,वालिका वर्ग के 100 मीटर दौड मे पूजा प्रथम, अशिका द्वितीय, 200 मीटर मे शारदा चौधरी प्रथम, प्रीती चौधरी द्दितीय, 400 मीटर मे शारदा चौधरी प्रथम, मपीता राव द्वितीय, जूनियर स्तर कबड्डी प्रतियोगिता वालक वर्ग मे तरैनी प्रथम, बैकुंठपुर द्वितीय, वालिका वर्ग मे हरपुर प्रथम, खैराटी द्वितीय, प्राथमिक स्तर वालक वर्ग मे गजरही प्रथम, हरपुर द्वितीय, वालिका वर्ग मे हरपुर प्रथम, सिरसिया द्वितीय, जूनियर स्तर खो खो वालक वर्ग मे बैकुंठपुर प्रथम, देवघट्टी द्वितीय, वालिका वर्ग मे बैकुंठपुर प्रथम, देवघट्टी द्वितीय स्थान पर रहा। इसके अलावा लम्बी कूद, गोला क्षेपण, चक्र क्षेपण आदि खेलों मे खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन किया।
इस दौरान विशिष्ट अतिथि पूर्व समन्वयक व बरिष्ठ शिक्षक दिनेश कुमार त्रिपाठी,उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक अध्यक्ष राघवेन्द्र नाथ पाण्डेय, मंत्री मनौवर अली, कोषाध्यक्ष चन्द्रभान प्रसाद, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष अतुल पटेल, मंत्री अरूण पासवान, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ब्लाक अध्यक्ष अभिषेक जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष पवन शुक्ला, विनय सिंह, मंत्री अंकुर सच्चर, अटेवा संघ के तहसील प्रभारी कृपाराज, शिक्षामित्र संघ के ब्लाक अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह, मंत्री गोविंद प्रसाद साहनी, रेफरी बलवन्त सिंह, राजवीर चौधरी, शशांक शेखर तिवारी, यशोदानन्द भारती, गिरिजेश, कृष्णपाल चौधरी, राकेश वाल्मीकि, आशुतोष सिंह, अभिनव पटेल,अनुज चौधरी, विजय प्रकाश, रामाज्ञा, अश्वनी भणडारी, जितेन्द्र पटेल, शान्तनू दूबे, आशुतोष राय, सिद्धिनाथ सिंह, अरूण भण्डारी,हरप्रीत सिंह, मनोज यादव, रमेश यादव, महेन्द्र यादव, सुभाषचन्द्र प्रजापति हेमायत अली सहित तमाम शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक मौजूद रहे।