महराजगंज : अटेवा ने मुख्यमंत्री को पुरानी पेंशन बहाली का ज्ञापन देने का लिया निर्णय, बैठक में पेंशन आंदोलन को मजबूत करने एवं नए साथियों को अटेवा से जोड़ने पर चर्चा
महराजगंज । अटेवा जिला कार्यकारिणी महराजगंज की बैठक जिला अध्यक्ष टी०पी० सिंह की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक में पेंशन आंदोलन को मजबूत करने एवं नए साथियों को अटेवा से जोड़ने पर चर्चा हुआ। जनपद में माननीय मुख्यमंत्री जी के आगमन पर पुरानी पेंशन बहाली का ज्ञापन जिला अधिकारी जी के माध्यम से देने का निर्णय हुआ। जिला अध्यक्ष टी०पी० सिंह ने बताया कि सभी ब्लॉकों से 10-10 पदाधिकारी की कमेटी बनाकर झंडा एवं बैनर के साथ सैकड़ो की संख्या में कर्मचारी एवं शिक्षक माननीय मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन देंगे।
जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष विद्यासागर पटेल जी ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली तक हमारा संगठन अटेवा के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए तैयार है। जिला महामंत्री शिव शरण सिंह ने बताया कि पुरानी पेंशन शिक्षकों, कर्मचारियों के बुढ़ापे की लाठी है सरकार को इसे हर हाल में बहाल करना होगा। जिला उपाध्यक्ष शिव प्रताप सिंह एवं जिला कोषाध्यक्ष राघवेंद्र गुप्त ने कहा कि वढर कर्मचारियों के साथ धोखा है यह हमें किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं है, पुरानी पेंशन बहाली तक आंदोलन जारी रहेगा। कार्यक्रम का संचालन राजेश निषाद ने किया। आज की बैठक में सुभाष यादव, मृत्युंजय लाल श्रीवास्तव, राजेश निषाद, अनिल कुमार, रामनिवास, सतीश शर्मा, मनोज कुमार आर्य, देवेंद्र सिंह, ज्ञानेश्वर द्विवेदी, राहुल पटेल, शशिकांत विश्वकर्मा, चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, प्रमोद पटेल, निजामुद्दीन सिद्दीकी, देशराज पुष्कर, मनोज सिंह, सर्वेश शर्मा, दीपक यादव कृष्ण वीर यादव, सहित तमाम शिक्षक कर्मचारी पदाधिकारी मौजूद रहे।