महराजगंज : नौतनवा ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय विषखोप के प्रांगण में दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार मद्धेशिया ने किया शुभारंभ
महराजगंज : नौतनवा ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय विषखोप के प्रांगण मे मंगलवार को दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय बेसिक बाल क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि के रूप मे आए नौतनवा ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार मद्धेशिया का खेल के आयोजक बीईओ हेमन्त कुमार मिश्र व शिक्षकों ने जोरदार स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने फीता काटकर व मशाल को हरी झण्डी दिखाकर खेल का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का संचालन कमलानन शुक्ल ने किया।
दो दिवसीय बेसिक बाल क्रीडा स्पर्धा कार्यक्रम मे नौतनवा ब्लाक के समस्त संकुल स्तरीय खेल के बिजेता टीम व खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। इस खेल प्रतियोगिता मे परिषदीय विद्यालय प्राथमिक व जूनियर स्तर के बालक बालिकाओं ने 50,100,200 मीटर दौड, कबड्डी, खो- खो सहित विभिन्न खेलों मे शानदार प्रदर्शन किया। खेल प्रतियोगिता मे अलग अलग खेल के लिए कोट बनाए गए थे और अलग अलग खेल के लिए रेफरी नामित किए गए थे।
इस दौरान विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त वीएसए शिवप्रसाद, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बच्चूसिंह, एआरपी विनय सिंह, संयुक्ता सिंह, मिथिलेश पाण्डेय, संदीप वर्मा,अभिषेक पाण्डेय, उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक अध्यक्ष राघवेन्द्र नाथ पाण्डेय, मंत्री मनौवर अली, कोषाध्यक्ष चन्द्रभान प्रसाद, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष अतुल पटेल, मंत्री अरूण पासवान, अटेवा संघ के तहसील प्रभारी कृपाराज, जूनियर संघ के ब्लाक अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, शिक्षामित्र संघ के ब्लाक अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह, मंत्री गोविंद प्रसाद साहनी, आरएसएम संघ के जिला उपाध्यक्ष विनय सिंह, रेफरी बलवन्त सिंह, राजवीर चौधरी, शशांक शेखर तिवारी, यशोदानन्द भारती, गिरिजेश, कृष्णपाल चौधरी, राकेश वाल्मीकि, आशुतोष सिंह, अभिनव पटेल, अनुज चौधरी, विजय प्रकाश, रामाज्ञा, अश्वनी भणडारी, सहित तमाम शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक मौजूद रहे।