सिद्धार्थनगर : मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत अभ्युदय की ऑनलाइन कक्षाएं भी ले पाएंगे विद्यार्थी
सिद्धार्थनगर। जिला मुख्यालय स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत स्थापित कोचिंग क्लास में जल्द ही ऑनलाइन कक्षा शुरू होगी। ऑनलाइन कोचिंग में ऐसे भी छात्र-छात्राएं जुड़ पाएंगे, जो जिला मुख्यालय से दूर रहते है। उन्हें भी इस कोचिंग से ऑनलाइन कक्षाओं में सम्मलित की जाएगी। जिससे कोचिंग के अलावा ऑनलाइन विधि से भी छात्र प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर पाएंगे।
जीआईसी के चार कमरों में अभ्युदय कोचिंग क्लास का प्रबंध किया गया है। इसमें सिविल सर्विसेस, आईआईटी, जेई, नीट सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग का संचालन किया जा रहा है। जिले में ऐसे बहुत से छात्र है जो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करना तो चाहते है लेकिन सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। इसी क्रम में अभ्युदय कोचिंग में अब अन्य छात्र-छात्राओं के लिए ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जाएंगी। इसमें छात्रों को अपना स्थायी पता के साथ पढ़ने वाले स्थान का भी विवरण देना होगा। उसके बाद ग्रुप में ऐसे छात्र-छात्राओं को एड करके शाम के समय में कक्षाएं चलाई जाएंगी।