सिद्धार्थनगर : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राधे रमण त्रिपाठी तथा पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला महामंत्री कलीमुल्लाह के नेतृत्व में बीईओ के धनादोहन, शोषण और उत्पीड़न को लेकर सांसद से मिले शिक्षक
सिद्धार्थनगर। खण्ड शिक्षा अधिकारी बर्डपुर द्वारा किये जा रहे धनादोहन, उत्पीड़न और शोषण को लेकर रविवार को डुमरियागंज सांसद जगदम्बिका पाल से शिक्षकों ने प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राधे रमण त्रिपाठी तथा पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला महामंत्री कलीमुल्लाह के नेतृत्व में मिलकर सभी शिक्षकों ने जिलाधिकारी से मामले की जांच कराकर खण्ड शिक्षा अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाही की मांग की। विकास खण्ड बर्डपुर के 84 शिक्षकों द्वारा हस्ताक्षरित मांगपत्र सौंपकर अवगत कराया कि जिलाधिकारी द्वारा जारी एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया) की जांच के समय जो कमियां विद्यालय पर नहीं 5 रहती हैं, उसकी भी नोटिस जारी कर धनादोहन किया जा रहा है। सभी शिक्षक शासन प्रशासन के मंशा के अनुरूप कार्य कर रहे हैं।
जिलाधिकारी द्वारा दिये जा रहे सारे आदेशों निदेशों के अनुरूप विद्यालय में सुधार हुआ है। फिर भी बीइओ द्वारा निरीक्षण में एसओपी का धौंस दिखाकर शिक्षकों को नोटिस का भय दिखाकर धनादोहन किया जा रहा है। इससे सभी शिक्षक मानसिक तनाव में हैं। बीइओ द्वारा मनमाने तरीके से विद्यालय में कमी दिखाकर 20 से अधिक बिन्दुओं पर स्पष्टीकरण मांगा जाता है। आरोप है. कि बीइओ की महिला व अन्य शिक्षकों के प्रति भाषा शैली भी अमर्यादित रहती है। सभी शिक्षकों ने सांसद से अनुरोध किया कि ऐसे भ्रष्टाचारी बीइओ से मुक्ति दिलायें, जिससे वे सभी उनके
मार्गदर्शन में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व अन्य सुविधाएं मानक सुविधाएं उपलब्ध कराने की मुहिम में सफल हो सकें। सांसद ने शिक्षकों को मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष सुजीत जायसवाल सहित शैलेन्द्र कुमार मिश्रा, महीउद्दीन, विजय चौधरी, अजीत पाण्डेय, बलवन्त चौधरी, केशव मणि मिश्र, रूपेश सिंह, लालजी यादव, अभय श्रीवास्तव, शिवकान्त दूबे, इन्द्रसेन सिंह, सुधाकर मिश्रा, अरुण सिंह, रामशंकर पाण्डेय, अनिल पाण्डेय, आलोक आनन्द आदि मौजूद रहें।