गोरखपुर : कक्षा में पढ़ाने के लिए बुलाने पर नाम काटने की धमकी देते हैं गुरुजी
गोरखपुर। माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षण कार्य में हो रही लापरवाहियों को लेकर मंगलवार को जेडी सतीश सिंह ने तुलसीदास इंटर कॉलेज, अभय नंदन इंटर कॉलेज, जनता इंटर कॉलेज गोरखपुर और जनता इंटर कॉलेज चरगांवा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पता चला कि कक्षा में पढ़ाने के लिए बुलाने पर शिक्षकों की तरफ से छात्रों के नाम काटने की धमकी दी जाती है।
निरीक्षण के दौरान तुलसीदास इंटर कॉलेज में एक भी छात्र उपस्थित नहीं मिले। विद्यालय के प्रधानाचार्य अनुपस्थित मिले। उप प्रधानाचार्य ने बताया कि बुधवार से होने वाली अर्द्धवार्षिक परीक्षा के कारण मध्यावकाश के बाद छात्रों की छुट्टी कर दी गई है। उन्होंने कहा कि कक्षाओं में डेस्क स्लिप लगाई जा रही है। निरीक्षण के दौरान किसी भी शिक्षण कक्ष में डेस्क स्लिप नही लगी दिखाई दी।
जेडी ने दोनों की वेतन वृद्धि रोकने और अन्य अध्यापकों को कठोर कार्यवाही की चेतावनी दी। अभयनंदन इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य आवश्यक कार्य के लिए बाहर गए और सहायक अध्यापक रविंद्र कुमार आकस्मिक अवकाश पर मिले।
जनता इंटर कॉलेज चरगांवा में एक शिक्षक सुरेन्द्र प्रसाद को छोड़कर अन्य शिक्षक अपने कक्ष में अनुपस्थित मिले। छात्रों ने बताया कि अंग्रेजी सहित अन्य विषयों की कक्षाएं नहीं चलती हैं। शिक्षकों से पढ़ाने के लिए कहने पर वह नाम काटने की धमकी देते हैं। कक्षाओं मेंं खराब ब्लैक बोर्ड मिले। बच्चों के लिए फर्नीचर नही मिला। जेडी ने विद्यालय की स्थिति सुधारने की चेतावनी दी।
जेडी ने विद्यालय निरीक्षण में कर्तव्यों के प्रति उदासीन होने पर प्रधानाचार्य और उप प्रधानाचार्य को विद्यालय में शिक्षण कार्य न होने के संबंध में अपना स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है।
निरीक्षण के दौरान तुलसीदास इंटर कॉलेज में एक भी छात्र उपस्थित नहीं मिले। विद्यालय के प्रधानाचार्य अनुपस्थित मिले। उप प्रधानाचार्य ने बताया कि बुधवार से होने वाली अर्द्धवार्षिक परीक्षा के कारण मध्यावकाश के बाद छात्रों की छुट्टी कर दी गई है। उन्होंने कहा कि कक्षाओं में डेस्क स्लिप लगाई जा रही है। निरीक्षण के दौरान किसी भी शिक्षण कक्ष में डेस्क स्लिप नही लगी दिखाई दी।
निरीक्षण में पाया गया कि प्रधानाचार्य डॉक्टर को दिखाकर विद्यालय आएंगे। सहायक अध्यापक महेंद्र नाथ त्रिपाठी विज्ञान प्रशिक्षण के लिए गए हैं। वही सहायक लिपिक माण्डवी त्रिपाठी अनुपस्थित मिली। छात्र उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करने पर पिंकी गौड़ और जय प्रकाश गौड़ द्वारा अप्रैल से अद्यतन किसी भी छात्र की उपस्थिति दर्ज नहीं मिली।
जेडी ने विद्यालय निरीक्षण में कर्तव्यों के प्रति उदासीन होने पर प्रधानाचार्य और उप प्रधानाचार्य को विद्यालय में शिक्षण कार्य न होने के संबंध में अपना स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है।
आभार साभार-अमर उजाला