सिद्धार्थनगर : विद्यार्थियोें को नहीं एप की जानकारी, कैसे करें ऑनलाइन पढ़ाई
सिद्धार्थनगर। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा विद्यार्थियों को घर बैठकर पढ़ाई करने के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद ने स्वयं एप लांच किया था।, लेकिन एप लांच होने के बाद शिक्षा विभाग उसके बारे में छात्रों को बताना ही भूल गया। इस कारण छात्र-छात्राएं एप से पढ़ाई नहीं कर रहे हैं।
माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से लांच किए गए स्वयं एप पर बच्चों को पंजीकरण कराना था, जिसके बाद वह मन माफिक कोर्स की पढ़ाई घर बैठे कर सकते थे। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कोरोना काल के दौरान स्कूलों में ऑनलाइन शिक्षा की व्यवस्था को लागू किया था, जिसके चलते विद्यार्थियों ने घर बैठकर ऑनलाइन माध्यम से शिक्षा ग्रहण की थी। इसके अलावा छात्र-छात्राएं कोचिंग स्वयं एप के बारे में सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को बताया गया था, लेकिन अभी तक कई स्कूलों में इसके बारे में जानकारी नहीं दी गई है। जिससे छात्र-छात्राओं को स्वयं एप के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है।
इससे कक्षा 11 एवं 12 के छात्र छात्राएं हिंदी, गणित, भूगोल, संस्कृत, विज्ञान, इतिहास, अर्थशास्त्र, सामाजिक विज्ञान समेत मनमाकिफ कोर्स ऑनलाइन पढ़ सकते थे।
बोले छात्र
स्वयं एप के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है, जबकि अन्य ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से पढ़ाई करते हैं।
-श्याम शर्मा, छात्र
-
विद्यालय में किसी भी प्रकार के एप को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। आज ही इसके बारे में ऑनलाइन जानकारी लेंगे।
-अमित गौड़, छात्र
कोट
स्वयं के बारे में जानकारी देने के लिए सभी विद्यालयों को निर्देश दिया गया था। यदि छात्रों के इसके बारे में जानकारी नहीं है तो प्रधानाचार्यों को दुबारा जानकारी देने के लिए निर्देश दिया जाएगा।