लखनऊ : बेसिक शिक्षा मंत्री से मिले एआरपी, ज्ञापन सौंपकर समस्याओं से कराया अवगत
एआरपी एसोसिएशन के शिष्टमंडल ने मंगलवार को बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह से मुलाकात की। प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश शुक्ल के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा व अपनी समस्याओं से अवगत कराया। मंत्री ने उनकी समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में प्रयागराज से अरविंद मिश्र और अनुरागिनी सिंह भी शामिल रहीं।
प्रयागराज : एआरपी एसोसिएशन ने बेसिक एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के शिष्टमंडल ने बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह से मुलाकात कर अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस मुलाकात का नेतृत्व एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश शुक्ल ने किया, जिसमें प्रदेश के विभिन्न अंचलों और जनपदों से आए पांच-पांच एआरपी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। शिष्टमंडल के सदस्यों ने मंत्री को एआरपी कार्यप्रणाली और उससे जुड़ी विभिन्न समस्याओं के बारे में शिक्षा राज्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन विस्तार से जानकारी दी।
प्रदेश महामंत्री ने एआरपी की मौजूदा चुनौतियों और उनकी कार्यप्रणाली में आ रही अड़चनों पर प्रकाश डाला। मंत्री संदीप सिंह ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। प्रयागराज से आए एआरपी सदस्यों ने अपनी तथ्यात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत कर मंत्री को अवगत कराया, वहीं अन्य जिलों जैसे अलीगढ़, देवरिया, रामपुर, ललितपुर, झांसी, सिद्धार्थनगर, बस्ती, लखनऊ, और रायबरेली से आए प्रतिनिधियों ने भी अपनी समस्याओं को मंत्री के समक्ष रखा।