महाराजगंज : क्षेत्रीय बेसिक बाल कीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन मिठौरा स्थित निर्मला इण्टर कालेज में हुआ खण्ड शिक्षा अधिकारी ने किया शुभारंभ
महाराजगंज, सिंदुरिया। क्षेत्रीय बेसिक बाल कीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन मिठौरा स्थित निर्मला इण्टर कालेज में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ खण्ड शिक्षा अधिकारी आनंद कुमार मिश्र द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया। साथ ही बच्चों द्वाटा स्वागत गीत गाया गया। मंच का संचालन राजेश निषाद व सुशील द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कार्यक्रम को संबोधन के दौरान कहा कि खेल से शारीरिक, मानसिक व सामाजिक विकास होता है। बच्चों में टीम वर्क करने, संघर्ष करने की व जितने का स्पर्धा का विकास होता है। प्रथम दिवस के स्पर्धा में खो खो / कबड्डी, 150 मी./100 बालक/ बालिकाएं प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर की प्रतियोगिताएं हुई। जिसमें उच्च प्राथमिक स्तर कबड्डी बालिका में औरातार की टीम विजेता एवं जमुई पंडित की टीम उपविजेता रही। 50 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में शाहनवाज प्रथम एवं उमापति द्वितीय एवं शहजाद को तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह बालिका वर्ग में शिवांगी प्रथम एवं अंजलि द्वितीय व काजल तृतीय स्थान प्राप्त किया। उच्च प्राथमिक स्तर 100 मीटर की दौड़ बालिका टीम में अनुराधा प्रथम एवं अनामिका द्वितीय तथा रिंका को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता में जमुई न्याय पंचायत का दबदबा रहा।
इस अवसर पर क्षेत्रीय व्यायाम शिक्षक विवेक कुशवाहा विवेक सिंह एवं संदीप कन्नौजिया एवं पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष विद्यासागर पटेल, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष दिलीप विश्वकर्मा, विजय यादव, अभय दुबे, आतेवा के जिलाध्यक्ष टीपी सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष विनोद कुमार, शिक्षक संघ के अध्यक्ष दिलीप मणि त्रिपाठी, एआरपी. विनोद यादव, विजय गुप्त, खेल शिक्षक अनंत यादव, प्रदीप पाण्डेय, विनीत सिंह, शिवभूषण, अश्वनी पटेल, सर्वेश शर्मा, सुभाष यादव सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।