पटना : सभी कक्षाओं के लिए वर्ग शिक्षक नामित होंगे, शिक्षक यह सुनिश्चत करेंगे कि कैलेंडर के अनुसार पाठ अवश्य पूरी की जाय
पटना । राज्य के प्रारंभिक स्कूलों में सभी कक्षाओं के वर्ग शिक्षक अनिवार्य रूप से नामित किये जाएंगे। इन वर्ग शिक्षकों की जिम्मेदारी होगी कि वह उस कक्षा के बच्चों का विषयवर प्राप्तांक का रेकॉर्ड रखेंगे। बच्चों के अभिभावकों से प्राप्तांक में सुधार पर बात करेंगे। अभिभावकों को प्रेरित करेंगे कि स्कूल अवधि के बाद घर में वह बच्चे की पढ़ाई पर विशेष ध्यान देंगे। इस संबंध में प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार ने सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र भेजा है।
इसमें कहा गया है कि कक्षा में एक मॉनिटर बनाएं। कक्षा मॉनिटर को एक माह में बदला जा सकता है, ताकि अधिक छात्र को मौका मिले। मॉनिटर वर्ग संचालन में शिक्षक का सहयोग करेंगे। इससे बच्चे में नेतृत्व क्षमता का भी विकास होगा। प्रधानाध्यापक शिक्षकों की सहमति से हर कक्षा के लिए विषयवार अकादमिक कैलेंडर बनाएंगे।
शिक्षक यह सुनिश्चत करेंगे कि कैलेंडर के अनुसार पाठ अवश्य पूरी की जाय। विभाग ने कहा है कि कक्षा एक से पांच तक के बच्चों को हिन्दी, गणित, अंग्रेजी और ऊर्दू विषय के लिए कार्य पुस्तिका उपलब्ध करायी गयी है। बच्चों से इस पर अभ्यास कराएं और उसकी जांच भी करें। स्कूलों के निरीक्षण में पदाधिकारियों ने पाया है कि शिक्षक बच्चों को पढ़ाने में नवीन पद्धति का प्रयोग नहीं करते हैं। ना ही उपलब्ध एफएलएन किट का उपयोग करते हैं। इस पर विशेष ध्यान दें।