नई दिल्ली : नवंबर में घर बैठे मिलेगा डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र बुजुर्गों को पेंशन, केंद्र सरकार महीने भर का चलाएगी अभियान
नवंबर में घर बैठे मिलेगा डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र बुजुर्गों को पेंशन, केंद्र सरकार महीने भर का चलाएगी अभियान
01 से 30 नवंबर तक 800 शहरों / चलाया जाएगा अभियान
1.8 लाख डाकिये-ग्रामीण डाक सेवक मोबाइल से करेंगे पहचान
नई दिल्ली : अब के लिए जरूरी जीवन प्रमाण पत्र पाने के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है। केंद्र सरकार आगामी एक नवंबर से महीने भर तक अभियान चलाएगी, जिसमें पेंशनभोगियों को घर बैठे डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र मिल जाएगा।
केंद्र सरकार द्वारा मंगलवार को जारी आधिकारिक बयान के अनुसार पेंशन एवं पेशनभोगी कल्याण विभाग एक से लेकर 30 नवंबर तक 800 शहरों/जिलों में तीसरा राष्ट्रीय डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र अभियान चलाएगा। इस वर्ष फेस आथेंटिकेशन तकनीक को बढ़ावा देने पर जोर होगा। इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रोद्योगिकी मंत्रालय और यूआइडीएआइ इस अभियान में पूरी तकनीकी सहायता देंगे। बुजुर्ग पेंशनभोगियों के लिए फेस आथेंटिकेशन को ज्यादा बेहतर और आसान बना दिया गया है। भारतीय पोस्ट पेमेंट्स बैंक अपने 1.8 लाख डाकियों और ग्रामीण डाक सेवकों के विशाल नेटवर्क से 785 जिलों में और पेंशन वितरित करने वाले 19 बैंक 150 शहरों में 750 स्थानों शिविर लगाएंगे।
आइपीपीबी घर या अस्पताल में भर्ती पेंशनभोगियों को डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र की सेवा मुहैया कराएगा। यह सुविधा देशभर में हर वर्ग के पेंशनभोगियों के लिए होगी, उनका पेंशन खाता किसी भी बैंक में हो।