महराजगंज : दो दिवसीय जनपदीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में निचलौल के बच्चों के शानदार प्रदर्शन से कड़े मुकाबले में बना चौथी बार ओवर आल चैंपियन।
महराजगंज । दो दिवसीय जनपदीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में आज अंतिम दिन विकास क्षेत्र निचलौल ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए कड़े मुकाबले में एक बार पुनः ओवर आल चैंपियन होने का गौरव चौथी बार प्राप्त किया। निचलौल ने सर्वाधिक 144 अंक तथा मिठौरा को 132 अंक प्राप्त हुआ । प्रथम उपविजेता मिठौरा तथा द्वितीय उपविजेता फरेंदा की टीम रही
प्राथमिक बालक वर्ग में राकेश परतावल तथा अरविंद पनियरा संयुक्त रूप से चैंपियन बालिका वर्ग के रंजना सदर तथा रोशनी फरेंदा संयुक्त रूप से व्यक्तिगत चैंपियन घोषित किए गए । जूनियर स्तर पर बालक वर्ग में अमरेश लक्ष्मीपुर तथा अखिलेश फरेंदा संयुक्त रूप से व्यक्तिगत चैंपियन तथा बालिका वर्ग में जानसी फरेंदा से व्यक्तिगत चैंपियन घोषित किए गए । क्रीड़ा प्रभारी सुदामा प्रसाद, पिंगल प्रसाद राणा, सी बी पाण्डेय, हेमंत कुमार मिश्रा, अंकिता सिंह, अगनित कुमार, मुसाफिर पटेल, वंशीधर सिंह, आनंद पाण्डेय, आनंद मिश्रा, शिव कुमार सहित समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों ने विजेता टीम को ट्रॉफी देकर तथा खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर जिला व्यायाम शिक्षक अनिरुद्ध निराला, सदर अध्यक्ष बैजनाथ सिंह, क्षेत्रीय व्यायाम शिक्षक एवं सदर मंत्री अखिलेश पाठक, नित्यानंद मिश्रा, गिरिजेश पांडेय, शैलेश पाण्डेय, ब्रह्मानंद, अमरेंद्र सिंह, विवेक कुशवाहा, शैलेश पटेल, श्रीचंद, आशीष सिंह, रामबचन, पंकज सिंह, विवेक यादव, संदीप कन्नौजिया, रवि यादव, विनीत, भोलेनाथ चौधरी, जितेंद्र सिंह, मनोज वर्मा, सुधाकर राय, रितेश केसरवानी, यशवंत राव, दयानन्द त्रिपाठी, चन्द्रभान प्रसाद, पारस, शिवम् त्रिपाठी, डॉ प्रभुनाथ नाथ गुप्ता, सुदामा चौहान, जय प्रकाश मौर्य, रामसेवक यादव, सैय्यद, मोहम्मद अयूब अंसारी, अखिलेश मिश्रा, राकेश तिवारी, राजेश धारिया सहित कई शिक्षक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन पंकज कुमार मौर्य ने किया।