महराजगंज : निपुण असेसमेंट टेस्ट की तैयारी में जुटा बेसिक शिक्षा विभाग, छात्र-छात्राओं का मूल्यांकन होगा सरल एप की जगह परख एप से
महराजगंज। दीपावली के बाद परिषदीय स्कूलों में निपुण लक्ष्य प्राप्ति के लिए होने वाला टेस्ट प्रस्तावित है। 15 नवंबर के बाद बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों का निपुण असेसमेंट टेस्ट (नेट) होगा। इस बार छात्र-छात्राओं का मूल्यांकन सरल एप की जगह परख एप से की जाएगी इसकी भी तैयारियां पूरी करवाई जा रही है।
निपुण असेसमेंट टेस्ट में कक्षा एक से तीन तक के विद्यार्थियों को हिंदी और गणित के 12 प्रश्न, चार व पांच के छात्र-छात्राओं को हिंदी, अंग्रेजी, गणित और पर्यावरण अध्ययन के 30 प्रश्न जबकि छह से आठ तक के विद्यार्थियों को हिंदी, अंग्रेजी, गणित, परख एप के माध्यम से ओएमआर शीट की होगी जांच विज्ञान और सामाजिक विज्ञान के 50 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। परीक्षा की सुचिता बनाए रखने के लिए विकासखंड वार उड़नदस्ता टीम लगाई जाएगी। इसमें शिक्षा विभाग के अलावा प्रशासनिक अधिकारियों को भी जिम्मेदारी दी जाएगी। परीक्षा से पहले सभी अधिकारियों का डायट में एक दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यक्रम भी होगा।
प्रत्येक छात्र-छात्रा का नौ अंक का आईडी नंबर प्रेरणा पोर्टल से डाउनलोड करने के लिए सभी प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों को दिया गया है। विद्यार्थी अपनी पहचान के लिए इसी नंबर का उल्लेख ओएमआर शीट्स पर करेंगे। जांच के दौरान परख एप पर ओएमआर सीट स्कैन होगी।