फिरोजाबाद : प्राइमरी स्कूल में शिक्षिका के पद को छोड़ बनीं ग्राम प्रधान, अब विकास कार्यों का मिला इनाम
फिरोजाबाद। यमुना की तलहटी में बिल्कुल किनारे बसे ग्राम बसई मोहम्मदपुर की एक महिला ने गांव ही नहीं, बल्कि प्रदेश स्तर पर जिले का मान सम्मान बढ़ाया है। गांव की प्रधान चुनी गईं निहारिका वर्मा को वर्तमान में पंचायतीराज विभाग के प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रत्येक सेमिनार में न केवल आमंत्रित किया जाता है, बल्कि पंचायत की आय बढ़ाने के नुस्खे पूछे जाते हैं।
सदर ब्लाॅक की ग्राम बसई मोहम्मदपुर में प्रधानी का चुनाव हुआ तो गांव की जनता ने एमए बीएड पास निहारिका वर्मा को चुनना पसंद किया। क्योंकि निहारिका वर्मा 2018 में प्राइमरी स्कूल में शिक्षिका के पद पर चयन होने के साथ जिला बहराइच में तैनाती मिल गई थी। प्रधानी का चुनाव लड़ने के लिए 2020 में शिक्षिका की नौकरी छोड़कर गांव की सेवा करने का संकल्प लिया। इसमें उनके पति रामदास वर्मा के साथ ससुरालीजन ने सहयोग किया। परिणाम आया तो ग्राम की जनता ने घूंघट की ओट में रहने वाली निहारिका वर्मा को खुद का सरपंच चुन लिया।