आजमगढ़ : रविवार के दिन स्कूलों का निरीक्षण कर रिपोर्ट पोर्टल पर कर दी अपलोड जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट भेजने का मिला निर्देश
आजमगढ़। बेसिक शिक्षा से जुड़े डायट मेंटर, एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) एवं स्टेट रिसोर्स ग्रुप (एसआरजी) ने पोर्टल पर रविवार के दिन भी स्कूलों का निरीक्षण किए जाने की सूचना भर दी। आश्चर्य यह रहा कि निरीक्षण भी एक घंटे से कम समय में ही पूरा कर लिया गया जबकि न्यूनतम दो घंटे तक निरीक्षण करने का नियम है। खुलासा होने के बाद महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने नाराजगी जताते हुए हुए उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट भेजने को कहा है।
जिले में 2706 परिषदीय स्कूल है। इसें 1724 प्राथमिक, 458 उच्च प्राथमिक और 524 कंपोजिट स्कूल हैं। उक्त विद्यालयों का निरीक्षण हर माह डायट मेंटर, एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) एवं स्टेट रिसोर्स ग्रुप (एसआरजी) को करना होता है। रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड करनी होती है। बीते मार्च से मई के बीच स्कूलों में हुए निरीक्षणों का विश्लेषण किया गया तो उसमें तमाम खामियां पाई गईं। रविवार को निरीक्षण किए जाने की सूचना हास्यास्पद रही। अहरौला और ठेकमा ब्लाॅक में चार निरीक्षण अवकाश वाले दिन रविवार की दर्शाई गई। 283 निरीक्षण एक घंटे से कम समय में पूरी करके अपलोड कर दी गई। इसी प्रकार 37 एआरपी ने एक दिन में दो-दो निरीक्षण की सूचना अपलोड कर दी। बीएसए से कहा है कि वह सभी से स्पष्टीकरण प्राप्त कर रिपोर्ट भेजें।
इन ब्लाकोंं में रविवार को हुए निरीक्षण
अहरौला - दो
ठेकमा - दो
इन ब्लाकों में निरीक्षण एक घंटे से कम समय में दिखाया
अहरौला - 31
नगर पालिका आजमगढ़ - 05
बिलरियागंज - 09
हरैया - 151
जहानागंज - 01
कोयलसा - 02
लालगंज - 10
मार्टीनगंज - 22
मिर्जापुर - 04
पल्हना - 05
पल्हनी - 17
फूलपुर - 13
रानी की सराय - 03
सठियांव - 02
तहबरपुर - 02
तरवां - 02
ठेकमा - 06
रविवार को अवकाश के दिन भी कुछ लोगों ने निरीक्षण कर रिपोर्ट अपलोड की है, इससे स्पष्ट हो रहा कि वह घर बैठे ही निरीक्षण रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड किए हैं। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। जहां तक रही बात एक घंटे के अंदर निरीक्षण करने और एक ही दिन दो से तीन विद्यालयों के निरीक्षण करने की तो 18 अक्तूबर को सभी बीईओ की मीटिंग मुख्यालय पर रखी गई है। उसमें संबंधित को सख्त निर्देश दिया जाएगा ताकि भविष्य में ऐसी गलती वह न करें।
- मनोज मिश्रा, एडी बेसिक आजमगढ़।
इन ब्लाकोंं में रविवार को हुए निरीक्षण
अहरौला - दो
ठेकमा - दो
इन ब्लाकों में निरीक्षण एक घंटे से कम समय में दिखाया
अहरौला - 31
नगर पालिका आजमगढ़ - 05
बिलरियागंज - 09
हरैया - 151
जहानागंज - 01
कोयलसा - 02
लालगंज - 10
मार्टीनगंज - 22
मिर्जापुर - 04
पल्हना - 05
पल्हनी - 17
फूलपुर - 13
रानी की सराय - 03
सठियांव - 02
तहबरपुर - 02
तरवां - 02
ठेकमा - 06
रविवार को अवकाश के दिन भी कुछ लोगों ने निरीक्षण कर रिपोर्ट अपलोड की है, इससे स्पष्ट हो रहा कि वह घर बैठे ही निरीक्षण रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड किए हैं। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। जहां तक रही बात एक घंटे के अंदर निरीक्षण करने और एक ही दिन दो से तीन विद्यालयों के निरीक्षण करने की तो 18 अक्तूबर को सभी बीईओ की मीटिंग मुख्यालय पर रखी गई है। उसमें संबंधित को सख्त निर्देश दिया जाएगा ताकि भविष्य में ऐसी गलती वह न करें।
- मनोज मिश्रा, एडी बेसिक आजमगढ़।
आभार साभार-अमर उजाला