कुशीनगर : विभागीय योजनाओं की समीक्षा एवं प्रगति के दौरान बीएस का तल्ख रुख देरी पर बीईओ व संबंधित होंगे जिम्मेदार
पडरौना। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. रामजियावन मौर्य की अध्यक्षता में विभागीय योजनाओं की समीक्षा एवं प्रगति के संबंध में जनपद में कार्यरत समस्त खंड शिक्षा अधिकारी व जिला समन्वयकों के साथ शनिवार की देर शाम बीएसए कार्यालय में समीक्षा बैठक हुई। इसमें बीएसए ने तल्ख तेवर दिखाते हुये विकास योजनाओं में विलंब करने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी।
बीएसए ने एफएलएन ट्रेनिंग में प्रतिभाग करने वाले शिक्षकों को उनके लंच का पैसे दिए जाने के लिए डाटा उपलब्ध कराने, विद्यालय में आयोजित होने वाले विविध प्रकार के एसेसमेंट टेस्ट जैसे-निपुण एसेसमेंट टेस्ट, परख टेस्ट, थर्ड पार्टी एसेसमेंट, डीएलएड प्रशिक्षुओं का प्रशिक्षण तथा अर्धवार्षिक परीक्षा के अलावा ऑपरेशन कायाकल्प में विद्यालयों में अवशेष कार्यो पूर्ण करने, डीबीटी में अभिभावकों के खाते में रूपये भेजने, पाठ्य पुस्तकों का वितरण व डीसीएफ का भरा जाना, आईटीई में निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा के तहत प्रवेश एवं उसकी प्रगति आदि के बारे जानकारी ली। उन्होंने जनपद में विभिन्न अध्यापकों पर गतिमान जांच की प्रगति व उसकी रिपोर्ट जाना। न्यायालय में लंबित मामलों आदि बारे में समीक्षा की।