नई दिल्ली : नए शैक्षणिक सत्र से स्कूलों में होंगे कई बड़े बदलाव, स्कूलों में नए सत्र से मिडिल तक नई पाठ्यपुस्तकों से होगी पढ़ाई
नई दिल्लीः नए शैक्षणिक सत्र से स्कूलों में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। इनमें सबसे अहम है कि मिडिल यानी आठवीं तक पढ़ाई अब नई पाठ्यपुस्तकों से होगी। अगले कुछ महीनों में चार और कक्षाओं यानी चौथी, पांचवीं, सातवीं और आठवीं कक्षाओं की नई पाठ्यपुस्तकें भी तैयार होकर बाजार में आ जाएंगी। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) ने इन सभी पाठ्यपुस्तकों को समय से उपलब्ध कराने को लेकर तैयारी तेज कर दी है। ये पाठ्यपुस्तकें नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) की सिफारिशों के अनुरूप तैयार की जा रही हैं।
एनसीईआरटी इससे पहले प्री- प्राइमरी, पहली, दूसरी, तीसरी और छठी कक्षाओं की नई पाठ्यपुस्तकें एनईपी के अनुरूप तैयार कर चुकी है। इसे चालू सत्र से ही केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय सहित कई राज्यों में लागू भी कर दी गई है। मिडिल स्तर की बाकी चार कक्षाओं की पाठ्यपुस्तकें भी लगभग तैयार हैं।