महराजगंज। शैक्षिक गुणवत्ता खराब और कम उपस्थिति मिलने पर सोमवार को एक प्राथमिक स्कूल की प्रधानाध्यापिका सहित तीन शिक्षकों का बीएसए ने वेतन बाधित कर दिया। बीएसए ने प्राथमिक विद्यालय मंगलपुर, मिठौरा का निरीक्षण किया। स्कूल में सफाई व्यवस्था खराब व स्कूल भवन की पेंटिंग कार्य खराब पाई गई, जबकि इसके लिए अवमुक्त धन भी खर्च किए जाने की जानकारी मिली। बच्चों की उपस्थिति कम मिली और शैक्षिक गुणवत्ता भी खराब पाई गई। मौजूद बच्चों ने पूछने पर बताया कि स्कूल से उन्हें गृहकार्य भी नहीं दिया जाता है।
बीएसए के प्रश्नों का संतोषजनक जवाब प्रधानाध्यापिका व अन्य शिक्षक नहीं दे पाए। बीएसए ने प्रधानाध्यापिका ललिता यादव, सहायक अध्यापक गिरिजेश, शिक्षा मित्र प्रवेश व शेषमणि का वेतन बाधित कर दिया।