महराजगंज : राष्ट्रीय उर्दू शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित होंगे हिसामुद्दीन अंसारी
महराजगंज । मिठौरा क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय बसंतपुर खुर्द के प्रधानाध्यापक हेसामुद्दीन अंसारी राष्ट्रीय उर्दू शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित होंगे। गालिब एकेडमी दिल्ली में आगामी तीन नवंबर को उनको सम्मानित किया जाएगा। कौमी उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ ने बीएसए को पत्र भेज यह जानकारी दी है।
राष्ट्रीय उर्दू शिक्षक पुरस्कार के लिए पूरे देश में सौ व यूपी से 16 शिक्षकों का चयन किया गया है। गोरखपुर-बस्ती मंडल से केवल महराजगंज जनपद के कम्पोजिट विद्यालय बसंतपुर खुर्द क्षेत्र मिठौरा के प्रधानाध्यापक हिसामुद्दीन अंसारी चयनित हुए हैं। कौमी उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ-भारत की ओर से सभी भाषाओं को बढ़ावा देने, संविधान की आठवीं अनुसूची के अनुसार, 100 शिक्षकों और कर्मचारियों को सम्मानित किया जाता है। हेसामुद्दीन अंसारी को राष्ट्रीय उर्दू शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित होने पर बीएसए श्रवण कुमार, डायट प्राचार्य अभिजीत सिंह, बीईओ मिठौरा आनंद मिश्र, प्राशि संघ के जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी, मंत्री सत्येन्द्र, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष बैजनाथ सिंह, जिला संगठन मंत्री अखिलेश पाठक, प्राशि संघ के जिलाध्यक्ष बलराम निगम, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष ऋषिकेश आदि ने बधाई दी है।