महराजगंज : माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके विद्यार्थियों को इस बार सुधार का मौका
शुक्रवार इसके लिए यूपी बोर्ड ने अपनी वेबसाइट खोल दी है। 12 दिसंबर तक त्रुटियों में सुधार प्रधानाचार्य के मार्फत कर सकेंगे। पहली बार यूपी बोर्ड ने विद्यार्थियों की सुविधा के लिए विकल्प दिया है।
माध्यमिक शिक्षा विभाग ने सभी प्रधानाचार्यों को छात्रों से जानकारी कर सुधार की कार्रवाई समय से पूरा किये जाने के निर्देश दिए हैं। विद्यार्थियों के आवेदन में छह तरह के संशोधन हो सकेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि नाम में केवल वर्तनी की त्रुटियों में ही सुधार होगा। बोर्ड परीक्षा का फॉर्म भरते समय अक्सर नाम की वर्तनी में त्रुटि रह जाती है। परिणाम निकलने के बाद उसे संशोधित करवाने के लिए विद्यार्थियों को बड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। शुक्रवार से वेबसाइट खुल गई और यह प्रक्रिया प्रधानाचार्य के लाॅग इन से हो सकेगी। संशोधन में पूरा नाम नहीं बदला जा सकेगा। निर्देश में परिक्षार्थियों के नाम, पिता या माता के नाम की वर्तनी में त्रुटि होने पर उसे सुधारा जा सकेगा।
इस सुविधा के लिए पहले ऑफलाइन आवेदन करना होगा। प्रवेश आवेदन पत्र, एसआर रजिस्टर की प्रमाणित प्रति, उपस्थिति पंजिका की प्रमाणित प्रति, पहचान पत्र, पंजीकरण कार्ड की प्रतिलिपि, हलफनामा, टीसी और प्रधानाचार्य से प्रति-हस्ताक्षरित आवेदन डीआईओएस कार्यालय में 15 नवंबर तक जमा करवाने होंगे। संशोधन की प्रक्रिया प्रधानाचार्य के जरिए होगी।