महराजगंज : सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देने तथा बच्चों के नामांकन, उपस्थिति एवं ठहराव में वृद्धि, गृह कार्य एवं छात्र छात्राओं के अधिगम स्तर में वृद्धि के उद्देश्य से अभिभावक अध्यापक की बैठक आयोजित करने के सम्बन्ध में।
महानिदेशक, स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय समग्र शिक्षा, विद्या भवन निशातगंज, लखनऊ के पत्रांकः सामु०सह०/पी०टी०एम०/5526/2024-25 दिनांक 12 सितम्बर 2024 के द्वारा परिषदीय विद्यालयों में अभिभावक अध्यापक बैठक आयोजित कराये जाने के सम्बन्ध में निर्देश प्राप्त है। निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अन्तर्गत विभिन्न हकदारियों आदि पर निगरानी की व्यवस्था एवं सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देने तथा बच्चों के नामांकन, उपस्थिति एवं ठहराव में वृद्धि, गृह कार्य एवं छात्र छात्राओं के अधिगम स्तर में वृद्धि के उद्देश्य से अभिभावक अध्यापक (Parent Teacher Mecting) की बैठक आयोजित की जानी है। उक्त बैठक के अनुश्रवण हेतु निम्नानुसार ड्यूटी लगाई जाती है-
अनुश्रवण हेतु सह नोडल अधिकारी का
अनुश्रवण हेतु नामित नोडल अधिकारी का नाम
1.
संत
खण्ड विकास अधिकारी सदर
2 खण्ड विकास अधिकारी
मिठौरा
अनुश्रवण हेतु विकास खण्ड
PTM की तिथि
नाग
खण्ड शिक्षा अधिकारी सदर
सदर
3
खण्ड विकास अधिकारी
निचलौल
4 खण्ड विकास अधिकारी
सिसवां
खण्ड शिक्षा अधिकारी मिठौरा
खण्ड शिक्षा अधिकारी निचलौल
मिठौरा
08 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2024
08
अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2024
निचलौल
08 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2024
खण्ड शिक्षा अधिकारी सिसवां
सिसवां
08 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2024
5 खण्ड विकास अधिकारी
घुघली
6 खण्ड विकास अधिकारी
परतावल
7 खण्ड विकास अधिकारी
पनियरा
8 खण्ड विकास अधिकारी फरेन्दा
9
खण्ड विकास अधिकारी धानी
खण्ड शिक्षा अधिकारी घुघली
खण्ड शिक्षा अधिकारी परतावल
खण्ड शिक्षा अधिकारी पनियरा
खण्ड शिक्षा अधिकारी फरेन्दा
खण्ड शिक्षा अधिकारी धानी
घुघली
08 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2024
परतावल
08 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2024
पनियरा
08 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2024
फरेन्दा
08 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2024
धानी
08 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2024
10
खण्ड विकास अधिकारी
बृजमनगंज
खण्ड शिक्षा अधिकारी बृजमनगंज
बृजमनगंज
11 खण्ड विकास अधिकारी
लक्ष्मीपुर
खण्ड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीपुर
लक्ष्मीपुर
08 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2024
08 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2024
12 खण्ड विकास अधिकारी नौतनवां
खण्ड शिक्षा अधिकारी नौतनवां नौतनवां
08 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2024
इसके अतिरिक्त विभागीय
बैठकों के अनुश्रवण हेतु निर्देश निम्नवत हैं
1. प्रत्येक ए०आर०पी० द्वारा कम से कम 3 न्याय पंचायत के कुल 10 विद्यालयों में बैठकों का
अनुश्रवण कर आख्या खण्ड शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध करायी जायेगी । 2. प्रत्येक एस. आर. जी. द्वारा कम से कम 3 ब्लॉक के कुल 10 विद्यालयों में बैठकों का अनुश्रवण कर आख्या जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध करायी जायेगी ।
3. खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा ब्लॉक के कुल 5 विद्यालयों में बैठकों का अनुश्रवण कर आख्या जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध करायी जायेगी।
4. प्रत्येक जिला समन्वयक द्वारा कम से कम 3 ब्लॉक के कुल 06 विद्यालयों में बैठकों का अनुश्रवण कर आख्या जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध करायी जायेगी । 5 . जिला
बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा कम से कम 4 ब्लॉक के कुल 4 विद्यालयों में बैठकों का अनुश्रवण कर आख्या राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा कार्यालय को उपलब्ध करायी जायेगी ।
6. प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा कम से कम 2 ब्लॉक के कुल 4 विद्यालयों
में बैठकों का अनुश्रवण कर आख्या राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा कार्यालय को
उपलब्ध करायी जायेगी। 7. अनुश्रवण की योजना इस प्रकार तैयार की जाए कि एक ही विद्यालय का अनुश्रवण दो या अधिक व्यक्तियों द्वारा न किया जाए।