पटना : अभिभावक-शिक्षक गोष्ठी को प्रभावी बनाने का गुर सीखेंगे हेडमास्टर
पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरो। राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में हर माह अभिभावक-शिक्षक गोष्ठी (पीटीएम) करने का निर्देश शिक्षा विभाग ने दिया है। पीटीएम का आयोजन भी होता रहा है। मगर यह व्यवस्था अपेक्षित रूप से प्रभावी नहीं हो पा रही है।
इसको देखते हुए शिक्षा विभाग ने निर्णय लिया है कि सभी प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों को इसके लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि वह पीटीएम को बेहतर तथा प्रभावी बना सकेंगे। प्रशिक्षण का मॉड्यूल तैयार करने में शिक्षा विभाग जुट गया है।
प्रमुख है कि अभिभावक-शिक्षक गोष्ठी में कौन-कौने सी बातों का ध्यान रखना है। इसके लिए कौन-कौन सी तैयारियां स्कूल स्तर पर करनी हैं। अभिभावकों को किन बातों के लिए प्रेरित करना है। शिक्षकों की इसमें क्या भूमिका होनी चाहिए। प्रशिक्षण मॉड्यूल बन जाने के बाद सबसे पहले राज्य मुख्यालय में बुलाकर स्कूलों के प्रशिक्षण में जिन बातों पर मुख्य रूप से ध्यान दिया जाएगा, उनमें सबसे चयनित प्रधानाध्यापकों तथा शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। ये सभी प्रधानाध्यापक और शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद मास्टर ट्रेनर बन जाएंगे। मास्टर ट्रेनर बनने के बाद वह अपने जिले-प्रखंड स्तर पर अन्य हेडमास्टर तथा शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे। इसके लिए जिला और प्रखंड के पदाधिकारी कार्यक्रम तय करेंगे।
■ शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों
■ विभाग मॉड्यूल बना रहा मास्टर ट्रेनर तैयार होंगे
■ अभिभावकों को प्रेरित करने पर रहेगा जोर