लखनऊ : ITBP Recruitment 2024: आईटीबीपी में 526 सब इंस्टेपक्टर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल पदों पर नौकरी का मौका, जानें कितनी मिलेगी सैलरी
ITBP Recruitment 2024, Sarkari Naukri 2024: भारत तिब्बत सीमा पुलिस ने सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य अभ्यर्थी आईटीबीपी की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
ITBP Recruitment 2024, Sarkari Naukri 2024: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। योग्य अभ्यर्थी आईटीबीपी की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर 15 नवंबर से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 14 दिसंबर निर्धारित की गई है।
ITBP SI Recruitment 2024: कितने पदों पर होगी भर्ती
नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से आईटीबीपी में कुल 526 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, सब इंस्पेक्टर टेलीकम्युनिकेशन के 92 पद, हेड कांस्टेबल टेलीकम्युनिकेशन के 383 पद और कांस्टेबल टेलीकम्युनिकेशन के 51 पद शामिल हैं।
ITBP Constable Recuitment 2024: कौन कर सकेगा आवेदन
सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी की आयु 20 साल से 25 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं, हेड कांस्टेबल पदों के लिए आयु सीमा 18 साल से 25 और कांस्टेबल पदों के लिए 18 साल से 23 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर इन आसान स्टेप्स में ऑनालइन अप्लाई कर सकते हैं।
How to apply for ITBP Recruitment 2024
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
इसके बाद ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक पर क्लि करें।
फिर यूजरनेम और पासवर्ड के जरिए लॉगिन करें।
इसके बाद आवेदन के लिए मांगी जानकारी दर्ज करें।
सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके सबमिट कर दें।
फॉर्म जमा करने के बाद एक कॉपी संभाल कर रख लें।
ये भी पढ़ें: जारी हुई ओडिशा सीजीएल प्रीलिम्स आंसर-की, इस डेट तक दर्ज कराएं आपत्ति
Latest Sarkari Naukri 2024: कितना मिलेगा वेतन
सब इंस्पेक्टर पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 35400 रुपये से 1,12,400 रुपये महीने वेतन दिया जाएगा। वहीं, हेड कांस्टेबल पदों के लिए 25,500 रुपये से 81,100 रुपये और कांस्टेबल पदों के लिए 21,700 रुपये से 69100 रुपये महीने सैलरी मिलेगी। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं।