महराजगंज : प्री-प्राइमरी शिक्षा के अंतर्गत को लोकेटेड आंगनबाड़ी केन्द्रों में Mother Orientation (माता उन्मुखीकरण) कार्यक्रम से संबंधित यू-ट्यूब सेशन दिनांक 19 अक्टूबर 2024 को 11:30 बजे पूर्वाह्न में नोडल एसआरजी, नोडल शिक्षक संकुल, प्रधानाध्यापक एवं नोडल अध्यापक प्री-प्राइमरी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सुपरवाइजर बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार द्वारा प्रतिभाग करने के सम्बन्ध में।
अपर राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा, उत्तर प्रदेश के पत्रांक प्री-प्राइमरी / Mother Orientation YouTube Session/6730/2024-25 दिनांक 17 अक्टूबर, 2024 एवं राज्य परियोजना कार्यालय के पत्रांक 1824 दिनांक 30-05-2024 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके द्वारा प्री-प्राइमरी शिक्षा के अंतर्गत को लोकेटेड आंगनबाड़ी केन्द्रों में Mother Orientation कार्यक्रम का आयोजन माह जून 2024 से मार्च 2025 तक प्रतिमाह किया जाना है। उक्त के अंतर्गत अक्टूबर माह के आयोजन हेतु आवश्यक प्रस्तुतीकरण एवं उन्मुखीकरण यू-ट्यूब सेशन के माध्मय से किया जाना है, जिसमें नोडल एसआरजी, नोडल शिक्षक संकुल, प्रधानाध्यापक एवं नोडल अध्यापक प्री-प्राइमरी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सुपरवाइजर बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार द्वारा प्रतिमाग किया जायेगा। माह अक्टूबर, 2024 में आयोजित होने वाले Mother Orientation कार्यक्रम से संबंधित यू-ट्यूब सेशन दिनांक 19 अक्टूबर 2024 को 11:30 बजे पूर्वाह्न में आयोजित किया जायेगा। अतः निर्देशित किया जाता है संबंधित यू-ट्यूब सेशन में निर्धारित समय एवं तिथि पर समस्त हितधारकों की प्रतिभागिता सुनिश्चित की जाये।
संलग्नकः उक्तवत ।
यू-ट्यूब लिंक:-