नई दिल्ली : UTS Mobile Ticketing से अब घर बैठे मोबाइल से बुक करें टिकट, बुकिंग सिस्टम में बदलाव से यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत
यूटीएस ऑन मोबाइल एप से यात्री अब घर बैठे अपने मोबाइल से टिकट बुक करा सकते हैं। क्यूआर कोड स्कैन के माध्यम से अनारक्षित और आरक्षित श्रेणी की धनराशि का भुगतान कर टिकट पा सकेंगे। यात्री पहले स्टेशन से निर्धारित दूरी के अंदर ही यूटीएस मोबाइल एप के जरिए अनारक्षित टिकट बुक कर रहे थे लेकिन अब दूरी की सीमा को हटा दिया गया है I
यूटीएस ऑन मोबाइल एप से यात्री अब घर बैठे अपने मोबाइल से टिकट बुक करा सकते हैं। क्यूआर कोड स्कैन के माध्यम से अनारक्षित और आरक्षित श्रेणी की धनराशि का भुगतान कर टिकट पा सकेंगे। डिजिटल व कैशलेस व्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए अनारक्षित टिकट लेने की प्रक्रिया अब और आसान कर दी गई। रेलवे की इस पहल से यात्रियों को स्टेशन पर टिकट के लिए लाइन लगाने से छुटकारा मिल जाएगा। इस एप से जनरल टिकट बुकिंग सिस्टम में बदलाव किया गया है।
यात्री पहले स्टेशन से निर्धारित दूरी के अंदर ही यूटीएस मोबाइल एप के जरिए अनारक्षित टिकट बुक कर रहे थे, लेकिन अब दूरी की सीमा को हटा दिया गया है I एप से ऑपरेटिंग सिस्टम मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकेगा।