गोरखपुर : निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत समस्त छात्र-छात्राओं का "परख ऐप" के माध्यम से निपुण लक्ष्य / लर्निंग आउटकम पर आधारित आकलन निपुण एसेसमेण्ट टेस्ट (NAT) कराये जाने हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश प्रेषित।
गुण०वि०/NAT/7358/2024-25 दिनांक 06 नवम्बर, 2024 एवं पत्रांक गु०वि०/NAT/ 6553/2024-25 दिनांक 10.10.2024 जो निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत समस्त छात्र-छात्राओं का "परख ऐप" के माध्यम से निपुण लक्ष्य / लर्निंग आउटकम पर आधारित आकलन निपुण एसेसमेण्ट टेस्ट (NAT) कराये जाने हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश प्रेषित किये गये है। जनपद में दिनांक 27 नवम्बर, 2024 एवं 28 नवम्बर, 2024 को परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।
अतः उक्त परीक्षा के सफल क्रियान्वयन सम्बन्धी फीडबैक का आदान-प्रदान हेतु जनपद /विकास खण्ड स्तर पर NAT-2024 परीक्षा सम्बन्धी आ रही समस्याओं का समाधान करने एवं वांक्षित सहायता त्वरित रूप से उपलब्ध कराने हेतु जिला परियोजना कार्यालय में कन्ट्रोल रूम/हेल्प डेस्क की स्थापना की जा रही है।