लखनऊ : कक्षा 10वीं और 12वीं के पाठ्यक्रम को 15% घटाने और चुनिंदा विषयों में ओपन बुक परीक्षा आयोजित करने की खबरों को CBSE ने बताया भ्रामक
लखनऊः केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 2025 की बोर्ड परीक्षा के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं के पाठ्यक्रम को 15 प्रतिशत घटाने और चुनिंदा विषयों में ओपन बुक परीक्षा आयोजित करने की खबरों को भ्रामक बताया है।
बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि इस तरह का कोई भी नीतिगत निर्णय नहीं लिया गया है और न ही इस संबंध में कोई आधिकारिक सूचना जारी की गई है।
हाल ही में कुछ आनलाइन पोर्टलों और समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों के बाद छात्रों और अभिभावकों के बीच भ्रम की स्थिति पैदा हो गई थी।
बोर्ड ने इन खबरों का खंडन करते हुए स्पष्ट किया कि सीबीएसई अपनी परीक्षा प्रणाली और आंतरिक मूल्यांकन प्रणाली में किसी भी बदलाव की जानकारी केवल अपनी आधिकारिक वेबसाइट या परिपत्रों के माध्यम से ही साझा करता है। सीबीएसई ने जनसामान्य को सलाह दी है कि वे ऐसी भ्रामक खबरों पर ध्यान न दें।