महराजगंज : विभागीय खर्च पर भ्रमण पर जाएंगे जनवरी के पहले सप्ताह में जिले के 100 परिषदीय स्कूल के बच्चे
महराजगंज। नए साल की शुरुआत इस बार परिषदीय स्कूलों के लिए खास होगी। जनवरी के पहले सप्ताह में जिले के 100 परिषदीय स्कूल के बच्चों को विभाग ऐतिहासिक व महापुरुषों की भूमि का भ्रमण कराएगा। इसके लिए विभाग ही भ्रमण के खर्च की व्यवस्था करेगा। इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय से बेसिक शिक्षा विभाग को पत्र प्राप्त हुआ है। इसमें नए वर्ष में जिले के 100 विद्यार्थियों को ऐतिहासिक या महापुरुषों की भूमि पर भ्रमण के लिए ले जाने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
विभाग जिले के विद्यार्थियों को काशी विश्वनाथ मंदिर कारीडोर, कुशीनगर अथवा मगहर ले जाने के लिए तैयारी कर रहा है। इसमें कक्षा छह से आठ तक के विद्यार्थियों को चिह्नित करने के लिए खंड शिक्षा अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। फरेंदा और सदर ब्लॉक से 10-10 और बाकी अन्य ब्लाकों से 8-8 विद्यार्थियों को चयनित के लिए निर्देश दिए गए हैं। दिसंबर के दूसरे पखवाड़े तक सभी बीआरसी से विद्यार्थियों की सूची मांगी गई है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रवण गुप्ता ने बताया कि जिले के विद्यार्थियों को किसी ऐतिहासिक अथवा महापुरुषों से जुड़े क्षेत्र का भ्रमण कराने ले जाना है। सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को सूची तैयार करने के लिए कहा गया है। बच्चों को कहां ले जाना है अभी यह नहीं तय किया गया है।