लखनऊ : 16 पाठ्यक्रमों के ऑनलाइन संचालन की मंजूरी, प्रवेश की अंतिम तिथि 15 नवंबर निर्धारित
लखनऊ। तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय से अब विद्यार्थी 16 पाठ्यक्रमों की ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे। इसके लिए यूजीसी डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो से मंजूरी मिल गई है। टीएमयू से यूजी स्तर पर बीबीए, बीकॉम, बीलिब और जैन स्टडीज, अंग्रेजी, हिन्दी, राजनीति विज्ञान व समाजशास्त्रत्त् में बीए ऑनर्स कर सकेंगे। जबकि पीजी स्तर पर एमकॉम, एमलिब, एमएसडब्ल्यू और जैन स्टडीज, अर्थशास्त्रत्त्, हिन्दी, राजनीति विज्ञान व समाजशास्त्रत्त् में एमए डिग्री प्राप्त कर सकेंगे। टीएमयू के सेंटर ऑफ डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन के निदेशक प्रो. विपिन जैन ने बताया कि ऑनलाइन पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रवेश की अंतिम तिथि 15 नवंबर निर्धारित है।